WELCOME TO CPNSCHOOL

व्यवहार न्यायालय न्यायाधीश माननीय कृष्ण मुरारी शर्मा ने करियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव के छात्र छात्राओं को संविधान व मतदान के बारे में अपनी जिज्ञासा जाहिर करते हुए अपने मन की बात कह कर उनका मार्गदर्शन किया

2023/08/02 01:19:26 PM
Event Details Images

भटगांव नरेश चौहान

कैरियर प्वाइंट नेशनल स्कूल भटगांव में शाला परिवार द्वारा अध्ययनरत छात्र छात्राओं को कानून तथा मताधिकार पर संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया शाला परिवार द्वारा इस अति महत्वपूर्ण आयोजन में
सम्माननिय श्री कृष्ण मुरारी शर्मा न्यायालय न्यायाधीश-भटगांव, प्राचार्य , प्रभारी प्राचार्य एवं सभी शिक्षकगण ,श्री एच. डी. महंत सर जी (चीफ ब्यूरो सारंगढ़ बिलाईगढ़) दैनिक छत्तीसगढ़ वॉच
ने अपनी गरिमामय उपस्थिति दी ।आयोजन मे सर्वप्रथम सभी सम्मानित अतिथियों द्वारा माता सरस्वती जी की छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना किया गया|

न्यायाधीश श्री शर्मा ने सविधान के बारे तथा अपने मताधिकार के बारे में बहुत ही सारगर्भित उद्बोधन दिए

पूजा अर्चना के पश्चात न्यायाधीश श्री शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं तथा शाला परिवार के प्रत्येक सदस्य को सविधान के बारे में तथा अपने मताधिकार के बारे में बहुत ही सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि स्कूल परिवार के सभी ऊर्जावान गुरुजनों का दायित्व है कि अपने स्कूल के छात्र छात्राओं के साथ आम जनों को भारत के संविधान मे प्राप्त प्रत्येक नागरिक के अधिकारों की जानकारी समय-समय पर देते रहें तथा उन नौजवानों को जो प्रथम बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे उन्हें ज्यादा से ज्यादा अपने स्वयं के विवेक से मतदान करने के लिए प्रेरित करें इसके साथ ही समस्त स्कूल शिक्षकों से भी मैं यह कहना चाहूंगा कि आपके स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं में जिनकी उम्र मतदान के करीब हो या मतदान करने के योग्य हो उन्हें भी अपने अधिकार के बारे में प्रेरित कर जागरूक करें ताकि आप राष्ट्र के विकास में हम सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सके गौरतलब है कि माननीय न्यायाधीश से छात्र छात्राओं ने संविधान व मतदान के बारे में भी अपनी जिज्ञासा जाहिर करते हुए न्यायाधीश शर्मा ने अपने मन की बात कह कर उनका मार्गदर्शन किया न्यायाधीश ने बहुत ही सरल तरीके से बच्चों के सभी सवालों के जवाब देकर उन्हें संतुष्ट किया बच्चों ने न्यायाधीश शर्मा को अपने बीच पाकर अपनी खुशी को नहीं रोक पाए खुले मंच से संवाद कायम कर अपनी तथा स्कूल की गरिमा को प्रदर्शित किया बच्चों के उत्सुकता को देखकर न्यायाधीश महोदय ने साला परिवार को बधाई देते हुए कहा कि निश्चित तौर पर साला परिवार की हर सदस्यों की मेहनत है जिसके कारण इस महत्वपूर्ण विषय पर छात्र-छात्राएं बेखौफ होकर संवाद कर रही हैं यह सब आप लोगों की मेहनत को प्रदर्शित कर रही है इसके लिए आप सभी साधुवाद के पात्र हैं

न्यायाधीश महोदय ने छात्र छात्राओं के मोटर यान नियम के बारे में भी संवाद किए इस पर महोदय ने बहुत ही सरल तरीके से सभी बच्चों को इस नियम के बारे में बताया वआशा व्यक्त की आप मोटरयान के नियम की जानकारी के साथ उस योग्य हो जाएं तभी व्हीकल का उपयोग करें।

आयोजन के अंत में प्राचार्य प्रभारी शिक्षक गणों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज जो कैरियर पॉइंट नेशनल स्कूल भटगांव के समस्त परिवारों को अतिथियों से मार्गदर्शन प्राप्त हुआ हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि हम सभी इसका आत्मसात करेंगे