WELCOME TO CPNSCHOOL

कैरियर पॉइंट नेशनल स्कूल का दसवी का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा

2023/06/10 05:38:55 PM
Event Details Images

भटगांव/ एच डी महंत – छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड द्वारा दसवीं का घोषित परीक्षा परिणाम में स्थानीय प्रतिष्ठित कैरियर पॉइंट नेशनल स्कूल के छात्रों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। जो कि काफी गौरव का विषय है। यह छात्रों के मेहनत और स्कूल की गुणवत्ता युक्त शिक्षा का ही परिणाम है कि यहां अध्ययनरत छात्रों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत सफलतापूर्वक आया। स्कूल के छात्रों का यह उत्कृष्ट परिणाम देखकर कैरियर पॉइंट नेशनल स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों व उनके पालक गणों में काफी हर्ष व्याप्त है।
विदित हो कि स्थानीय क्षेत्र में कैरियर पॉइंट नेशनल स्कूल का शैक्षणिक स्तर काफी अच्छा रहा है गत वर्षों में भी यहां के पढ़ने वाले छात्रों का परीक्षा फल काफी उत्कृष्ट आता रहा है। इसके लिए स्कूल के प्राचार्य नरेश चौहान का भी छात्रों के बीच अनुशासन एवं शैक्षणिक वातावरण तैयार कर स्कूल के शत प्रतिशत परिणाम की पृष्ठभूमि में महत्वपूर्ण योगदान है। ठीक वैसे ही यहां के शिक्षक गण व अन्य स्टॉफ द्वारा भी निष्ठा पूर्वक अपने दिए गए दायित्व को पूरा करने के कारण ही यह संभव हो सका है । कैरियर पॉइंट नेशनल स्कूल में दसवीं व बारहवीं के छात्रों के बीच शत प्रतिशत परीक्षा परिणाम से क्षेत्र में काफी हर्ष का माहौल है।